संदेश

latest लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

देश के कई इलाकों में 12-18 घंटे तेज बारिश की संभावना, मुंबई में हाईटाइड का अलर्ट

चित्र
Source : Amar Ujala Desk: देश में मानसून ने दस्तक दे दी है और देश के कई राज्यों में तेज बारिश के साथ, आंधी-तूफान की खबरें आ रही हैं। असम में बारिश का कहर इतना बरपा कि वहां बाढ़ आ गई और हालात बहुत ज्यादा खराब हो गए। इसके अलावा बिहार में ज्यादा बारिश से बाढ़ आ गई है। असम और बिहार समेत 20 राज्यों में आपदा प्रबंधन बल ने 122 एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया है।    भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 12-18 घंटों में देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है और आकाशीय बिजली चमकने और तेज हवाओं के चलने की भी संभावना है। वहीं मुंबई में हाईटाइड का अलर्ट जारी किया गया है। इन राज्यों में बारिश का अलर्ट पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, झारखंड, छत्तीसगढ़, दक्षिण मध्य प्रदेश, विदर्भ और मराठवाड़ा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कर्नाटक, अंडमान और निकोबार, कोंकण गोवा, गुजरात, दक्षिण पूर्वी और उत्तरी राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में एक-दो जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश पड़ने की संभावना है। पश्चिमी हिमालय, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश पड़ने की संभ

CBSE बोर्ड की 10वीं कक्षा का रिजल्ट आज, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने परीक्षार्थियों को दी शुभकामनाएं 

चित्र
Source : Amar Ujala केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। सीबीएसई अपने सभी रीजन के नतीजे एक साथ जारी करेगा। दसवीं की परीक्षा दे चुके छात्र बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट से अपने नतीजे देख सकेंगे। बोर्ड ने अभी यह घोषणा नहीं की है कि नतीजे (15 जुलाई) को किस समय जारी होंगे।  उम्मीद है कि बारहवीं की तरह ही दसवीं के नतीजे भी दोपहर 12 बजे के बाद ही जारी किए जाएं। दसवीं की परीक्षा में कुल 18, 89, 878 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे, जिसमें से 78,8,195 लड़कियां व 11,01,664 लड़केव 19 ट्रांसजेंडर शामिल थे।   दिल्ली में निजी स्कूलों से दसवीं की परीक्षा के लिए 12,8,756 व सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों से 1,76,246 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे। छात्र, वेबसाइट, उमंग एप और फोन नंबर के माध्यम से अपने नतीजे जान सकेंगे।    इन वेबसाइट पर जान सकेंगे परिणाम  cbse.nic.in, cbseresults.nic.in और results.nic.in दिल्ली के छात्रों के लिए नंबर -24300699 देश के अन्य हिस्सों के छात्रों के लिए - 011-24300699  

फिलहाल भाजपा में लैंड नहीं करेंगे पायलट, बना सकते हैं नई पार्टी

चित्र
Source: Amar Ujala कांग्रेस के बागी सचिन पायलट को लेकर भाजपा अपने पत्ते नहीं खोल रही। हालांकि पूरी संभावना है कि पायलट फिलहाल भाजपा में आने के बदले कांग्रेस में सीएम गहलोत विरोधी विधायकों की संख्या बढ़ाने पर काम करेंगे। उनकी रणनीति कांग्रेस में रह कर खुद की छवि प्रताड़ित नेता की बनाने की है। अगर कांग्रेस ने पार्टी से निकाला तो पायलट नई पार्टी का विकल्प चुनेंगे। हालांकि उनका अंतिम पड़ाव भाजपा ही होगा। हालांकि कांग्रेस से बगावत के बाद पायलट लगातार भाजपा नेतृत्व के संपर्क में हैं। मगर समस्या संख्या बल का है। पायलट सिंधिया की तरह गहलोत सरकार को गिराने लायक जरूरी विधायक नहीं जुटा पाए। इस कारण भाजपा को अपनी रणनीति में बदलाव करना पड़ा है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि पायलट हर हाल में भाजपा के लिए लाभ का सौदा हैं। उनकी अपनी स्वजातीय गुर्जर बिरादरी में बेहतर पकड़ होने के साथ मीणा बिरादरी में भी अच्छी पैठ है। हालांकि अगर तत्काल पायलट को भाजपा में शामिल कराया गया तो उनके समेत उनके समर्थक विधायकों को इस्तीफा देना होगा। ऐसे में रणनीति है कि पायलट फिलहाल बगावती तेवर अपनाए रखें और अपने बारे में फैसला