देश के कई इलाकों में 12-18 घंटे तेज बारिश की संभावना, मुंबई में हाईटाइड का अलर्ट






Source : Amar Ujala

Desk: देश में मानसून ने दस्तक दे दी है और देश के कई राज्यों में तेज बारिश के साथ, आंधी-तूफान की खबरें आ रही हैं। असम में बारिश का कहर इतना बरपा कि वहां बाढ़ आ गई और हालात बहुत ज्यादा खराब हो गए। इसके अलावा बिहार में ज्यादा बारिश से बाढ़ आ गई है। असम और बिहार समेत 20 राज्यों में आपदा प्रबंधन बल ने 122 एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया है।   

भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 12-18 घंटों में देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है और आकाशीय बिजली चमकने और तेज हवाओं के चलने की भी संभावना है। वहीं मुंबई में हाईटाइड का अलर्ट जारी किया गया है।
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, झारखंड, छत्तीसगढ़, दक्षिण मध्य प्रदेश, विदर्भ और मराठवाड़ा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कर्नाटक, अंडमान और निकोबार, कोंकण गोवा, गुजरात, दक्षिण पूर्वी और उत्तरी राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में एक-दो जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश पड़ने की संभावना है।

पश्चिमी हिमालय, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश पड़ने की संभावना है। वहीं एक दो स्थानों पर तेज बारिश भी हो सकती है। केरल, तटीय कर्नाटक, तेलंगाना के कुछ इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश पड़ सकती है।
25 जुलाई को मध्य प्रदेश के जबलपुर, मंडला, बालाघाट, कटनी से लेकर पश्चिम में इंदौर, उज्जैन, रतलाम, देवास, धार, मंदसौर और दूसरे दक्षिण पश्चिमी भागों में अच्छी बारिश होगी। इसके अलावा मंडला, मुंगेली, पन्ना, रायगढ़, रायपुर, रायसेन, रीवा, सागर, सतना, सीहोर, सिवनी, शहडोल, शाजापुर, शाजापुर, शाजापुर, शिवपुरी, सीधी, सिंगरौली, सुरगुजा, उमरिया में तेज आंधी और गरज के साथ बारिश हो सकती है।

25 जुलाई को मध्य प्रदेश के दक्षिणी भागों पर और दक्षिणी छत्तीसगढ़ में ज्यादा बारिश पड़ सकती है। गुना, होशंगाबाद, जबलपुर, कटनी, अनूपपुर, अशोकनगर, बालाघाट, बैतूल, भोपाल, छिंदवाड़ा, दमोह आदि जिलों में आंधी और तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है।

राजस्थान में अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, चूरू, दौसा, धौलपुर, हनुमानगढ़, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, नागौर, सवाई माधोपुर, सिकंदर और टोंक पर तेज हवा के साथ बारिश और गरज के साथ बारिश संभव है।

बिहार में बारिश की संभावना
पटना, पूर्णिया, रोहतास, सहरसा, समस्तीपुर, सारण, शेखपुरा, शेहरपुर, सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, वैशाली, किशनगंज, लखीसराय, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पुर्बा और पशिम चंपारण, अररिया, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, दरभंगा, गोपाल, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, जहानाबाद और बिहार में अगले 12 से 18 घंटों के दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश का खतरा मंडरा रहा है।

महाराष्ट्र में बारिश का अनुमान
भारतीय मौसम विभाग ने मुंबई के लिए दोपहर में तीन बजकर 28 मिनट पर 4.47 मीटर की हाई टाइड उठने की संभावना जताई है। इसके अलावा अकोला, अमरावती, औरंगाबाद, भंडारा, बुलंदाना, चंद्रपुर, धुले, गढ़चिरौली, गोंदिया, जलगांव, जालना, नंदपुर, नांदेड़, नासिक, वर्धा आदि जिलों में अगले 12 से 18 घंटों में बारिश के आसार हैं।




टिप्पणियाँ