संदेश

अक्तूबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दिल्ली में डेंगू ने पसरी टांग, मामले पहुंचे 50 के पार - क्या कदम उठाएगी केजरीवाल सरकार

चित्र
  दिल्ली में डेंगू और मलेरिया की रफ्तार तेज होती जा रही है।  ऐसे में चिकनगुनिया का असर भी देखने को मिल रहा है।  पिछले 10 दिनों में डेंगू से ग्रसित 50 लोग दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती करा दिया गए हैं। दिल्ली में 1 अक्टूबर से लेकर 10 अक्टूबर के बीच 50 लोगों को डेंगू हो गया है।साथ ही मलेरिया भी 13 लोगों को जकड़ चुका है।  इसी बीच दो लोग चिकनगुनिया से ग्रसित हुए हैं। दिल्ली के निगम अधिकारी का कहना है कि पिछले सप्ताह डेंगू के 54 मामले आए थे। इस साल में अभी तक 316 मामले सामने आए हैं और बता दें कि पिछले वर्ष यह आंकड़ा 467 था। विशेषज्ञों की मानें तो इस बार चिकनगुनिया के मामले कम आए हैं। कालरा अस्पताल के निदेशक का कहना है कि दिल्ली में मौसम बदल रहा है और ऐसे बदलते मौसम में आमजन का बीमार होना सामान्य बात है।  परंतु मरीजों को अपना ख्याल रखना चाहिए जिस कारण उन्हें कोविड-19 की गाइडलाइन को फॉलो करना होगा। साथ ही साथ अपने आसपास साफ सफाई रखनी आवश्यक है।